मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन किए

मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन किए और सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्रीराम से सभी देश एवं प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा की अमृत वर्षा करने तथा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। उन्होंने सब सुखी हों, सबका मंगल हों एवं सबका कल्याण करने की भी प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास की पुर्नस्थापना और राष्ट्र के नवनिर्माण के प्रतीक अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को देखकर ह्रदय आनंद से भर गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर के निर्माण के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुण्य सलिला सरयू नदी के तट पर भी पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे यहां अद्वितीय अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि पुण्य सलिला के तट पर सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया था। चहुँओर राम-राम की अनुगूंज थी। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।

Play Video

About Author

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us