यूएसए के उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया संवाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास कार्यालय से यूएसए के उद्योगपतियों और “Friends of MP” से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में वर्चुअली संवाद कर इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया।
IndianEmbassy US एवं USA में स्थित भारत के सभी कॉन्सुलेट भी जुड़े। उद्योग मंत्री ने सभी उद्योगपतियों को धन्यवाद देते हुए द्वारा आयोजित इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर समिट के लिए भी आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का सबसे तेजी से बढ़ता प्रदेश है। देश के मध्य में स्थित मध्यप्रदेश में वन, पर्याप्त जल तथा विद्युत आपूर्ति, लेण्डबैंक, खनिज संसाधन उपलब्ध हैं। कृषि उत्पादन में हम अग्रणी हैं, यहाँ निवेश की अपार संभावनाएं हैं।