केरल की तरह पंचकर्म थैरेपी,5 स्टार होटल जैसा सेंटर बनकर तैयार, CM ने किया उद्घाटन
- पंचकर्म के लिए अब लोगों को केरल कीजाने की जरुरत नहीं! भोपाल में ही 5 स्टार होटल फैसिलिटी के बीच केरल के थैरेपिस्ट पंचकर्म करेंगे। कलियासोत डैम के किनारे देश का पहला सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इस सेंटर का उद्घाटन किया। पहाड़ी पर बने इस सेंटर में हरियाली और डैम के किनारे लोगों को पंचकर्म की फैसिलिटी मिलेगी।
- पंचकर्म आयुर्वेदिक इलाज का एक तरीका है। पंचकर्म का अर्थ पांच वेरियस थेरेपीस का कॉम्बिनेशन है। इस प्रोसेस से शरीर को बीमारियों और कुपोषण द्वारा छोड़े गए विषैले पदार्थों को बाहर करने के लिए होता किया जाता है।
- देश की पहली सरकारी पंचकर्म एंड वेलनेस यूनिट
पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज में 10 करोड़ रुपए की लागत से ढाई साल में यह सेंटर बनकर तैयार। अभी आयुर्वेदिक कॉलेज में 150 बेड की पंचकर्म यूनिट संचालित। डेली करीब 200 मरीज अभी पंचकर्म कराते हैं। पंचकर्म के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईटेक यूनिट तैयार की गई। कार्यक्रम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे,भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक पीसी शर्मा उपस्थित थे।