आने वाले तीन साल में हमारे सीएम राइज स्कूल अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ देंगे- मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल- शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल में आयोजित ‘अनुगूँज-2022’ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं कार्यक्रम को संबोधित किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किहमारे बच्चे बड़े कलाकार हैं। अद्भुत हैं सभी, हमारे बच्चों में प्रतिभा और क्षमता सब है। उनके अंदर अलग-अलग तरह की प्रतिभा है।
मैं एक ही बात कहता हूं अपने बेटे-बेटियों से तुम में से हर एक बड़े से बड़ा काम कर सकता है।
मध्यप्रदेश में हमारे सरकारी स्कूल के बच्चों को ऐसी शिक्षा मिले कि वे प्राइवेट स्कूल को पीछे छोड़ दें। सीएम राइज स्कूल के बच्चों में आज मैंने अद्भुत कॉन्फीडेंस देखा।
आने वाले तीन साल में हमारे सीएम राइज स्कूल अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ देंगे। हमारे सरकारी में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ेंगे और नया चमत्कार करेंगे।

कार्यक्रम में साधना सिंह, शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार,विधायक कृष्णा गौर,निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ,शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक,छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।