मंडला को गडकरी ने दी 1261 करोड़ की सड़कों की सौगात, मंच से की सीएम शिवराज की तारीफ

  • मोदी और शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए कटिबद्ध हैं: गडकरी

जबलपुर। आज एमपी के मंडला में 1261 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 329 किलोमीटर लंबी 5 राष्ट्रीय सड़क परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज ने शिलान्यास किया। इससे अब आसपास के क्षेत्रों और राज्यों से कृषि और औद्योगिक उत्पादों का यातायात सुगम होगा और लोगों के समय और ईंधन की बचत होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनता को वचन दिया कि प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए पीएम मोदी और सीएम शिवराज की डबल इंजन की सरकार कटिबद्ध है।

मंडला में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एमपी में सीएम शिवराज के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन, हेल्थ सर्विसेज में लगातार विकास हो रहा है। नितिन गडकरी ने सेतु भारतम योजना के तहत एमपी में 23 सेतु बनाने की मंजूरी दी। वहीं सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि एक जमाना था जब लोगों को पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क लेकिन हमारी सरकार ने वर्ष 2003 के बाद अब तक 3 लाख किलोमीटर की सड़के बना दी हैं। अब जल्द ही कबीर चौराहे से लेकर डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, इंदौर, धार, झाबुआ तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे बनने से क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलेगी। ए

मंडला में बनेगा मेडिकल कॉलेज, टूरिज्म सर्किट किया जाएगा डिवेलप

एक दौर था जब मंडला-डिंडोरी में पीने के पानी का भारी संकट था लेकिन शिवराज सरकार ने लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाया। अभी 803 गांवों में नल जल योजना के 1080 करोड रुपए के काम चल रहे हैं। जल्द ही मंडला में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और पुरातन स्मारक, रामनगर का किला, सहस्त्रधारा एवं अन्य प्राचीन स्थानों को जोड़ते हुए टूरिज्म सर्किट डिवेलप किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने की एक नए मॉडल की शुरुआत: गडकरी

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अभी देश की जीडीपी ग्रोथ में 52 से 54% जीडीपी सर्विस सेक्टर से, 22 से 24% मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से, 12 से 14% कृषि क्षेत्र से आता है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने जल, जंगल, जमीन और जानवर से आधारित मध्य प्रदेश के विकास के एक नए मॉडल की शुरुआत की है। शिवराज सरकार ने सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए नई टेक्नोलॉजी लाकर मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम गढ़े।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us