एमपी में लागू होगा पेसा एक्ट: हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ रही शिवराज सरकार
भोपाल। एमपी में अब जनजाति समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिवराज सरकार अहम कदम उठाने रही है। 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में पेसा एक्ट लागू करने जा रहे हैं। वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस की सरकारों ने केवल देश और प्रदेश में संघर्ष कराया कभी भी जनजाति समाज के हितों का ध्यान नहीं दिया।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बीजेपी की शिवराज सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जो जो व्यवस्थाएं करनी चाहिए वह करना चाहती है। शिवराज सरकार में सामान्य वर्ग का संरक्षण, अनुसूचित जाति-जनजाति का संरक्षण किया गया और अब हम आदिवासी समाज के हितों के संरक्षण के लिए भी कटिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस ने कभी कोई पहल नहीं की उसने तो केवल प्रदेश और देश में आदिवासियों में संघर्ष कराया। अगर हमारी सरकार आदिवासियों के हितों में कुछ काम करती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है कांग्रेस उस पर राजनीति करना शुरू कर देती है । सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग का कल्याण हो, आदिवासी समुदाय के हितों का संरक्षण हो।