बैतूल स्टेट हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, कार चालक घायल
– केंद्र और प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का दिया भरोसा
बैतूल। अमरावती-बैतूल स्टेट हाईवे पर देर रात बस और कार की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात कार चालक की अचानक झपकी लग जाने से यह भीषण सड़क हादसा हुआ। सभी मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।
बताया जा रहा है कि कलमता गांव के 5 पुरुष और 4 महिलाएं अपने 2 बच्चे के साथ करीब 20 दिन पहले महाराष्ट्र के अमरावती के कलम्भा में मजदूरी करने गई थी। गुरुवार रात यह सभी लोग एक टवेरा कार से वापस अपने गांव जा रहे थे। रात करीब 2 बजे जैसे ही यह लोग बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार के पास पहुंचे तभी कार चालक की अचानक झपकी लग गई और कार सामने से आ रही बस से टकरा गई। दोनों वाहनों की स्पीड इतनी अधिक थी की टवेरा कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शवों को बाहर निकलवाया। आज सभी शवों का पीएम करवाया जा रहा है।
केंद्र और प्रदेश सरकार उपलब्ध करवाएगी आर्थिक मदद
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायल के परिजन को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक मदद देने और निशुल्क समुचित इलाज उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।