एमपी में अब सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालों की खैर नहीं, सरकार वसूलेगी जुर्माना
भोपाल। कई बार सड़कों पर मवेशियों के बैठे होने के कारण वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इन सड़क हादसों में कई बार वाहन चालकों और मवेशियों की भी जान चली जाती है। इस मामले पर अब शिवराज सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए अहम कदम उठाया है। अब अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ने वालों से शिवराज सरकार जुर्माना वसूल करेगी।
शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि सड़क पर मवेशी छोड़ने पर मवेशी मालिक से 1 हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा। हालांकि पहले इस जुर्माने की राशि को 5 हजार रूपए करने का प्रस्ताव आया था लेकिन राशि अधिक होने के कारण शिवराज सरकार ने इसे 1 हजार करने का फैसला किया। पशुपालकों से जुर्माना वसूलने संबंधी अध्यादेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल की अनुमति से प्रदेश सरकार ने नगरपालिका विधि संशोधन अध्यादेश 2022 जारी किया है। इस अध्यादेश के जारी होने के बाद अब काफी हद तक मवेशियों के कारण होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सकेगा और मवेशियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।