जानिए आखिर क्यों सीएम को कहना पड़ा: कमलनाथ ने गरीबों का पेट काटने का पाप किया

खंडवा। एमपी के सीएम शिवराज ने आज एक बार फिर जनता को दिग्विजय सिंह की सरकार के समय का हाल याद दिलाया। उन्होंने कहा कांग्रेस तो जनता का शोषण करती थी लेकिन हमने तय किया कि अगर सरकार चलाएंगे तो किसानों, गरीबों, नौजवानों के लिए चलाएंगे। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा जब दिल में दर्द, मन में तडप होती है तो एक नहीं अनेकों रास्ते निकल आते हैं, बीजेपी सरकार ने खंडवा जिले के चारों तरफ सिंचाई योजनाओं का जाल बिछाया। साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर जनहितकारी योजनाएं बंद कर बहन-बेटियों समेत पूरे प्रदेश की जनता का पेट काटने का पाप करने का आरोप लगाया।
खंडवा के खालवा में तेंदूपत्ता संग्रहकों को लाभांश देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने यहां किसानों को 41.63 करोड़ रुपए के लाभांश का वितरण किया। उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा वह जो पहले सरकार में आए थे, गरीबों की योजना काट देते थे क्योंकि उनके दिल में गरीबों के लिए दर्द नहीं था। मंच से आरोप लगाया कि कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए क्योंकि कमलनाथ ने 1 हजार करोड़ रुपए की योजना काट कर किसानों और गरीबों का पेट काटने का काम किया। सीएम ने कमलनाथ सरकार पर गरीब गर्भवती बहनों के हाथ के लड्डू छिनने, बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना समेत संबल योजना बंद करने का आरोप लगाया। जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी ने गरीब के घर पैदा होकर कोई पाप नहीं किया, यह देश, धरती, खदाने समेत पूरा मध्य प्रदेश हमारा है। शिवराज सरकार ने तय किया है कि तेंदूपत्ता बेचने से जो लाभ होगा उसका 75% हिस्सा तेंदूपत्ता संग्राहक को ही बांट दिया जाएगा क्योंकि यह उनके मेहनत और पसीने की कमाई है।

धनवान से टैक्स लेकर गरीबों को देंगे मुफ्त में योजनाओं का लाभ: शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा भगवान ने यह धरती सभी के लिए बनाई है इसलिए हमने तय किया है कि जो धनवान है उससे टैक्स लेकर हम गरीबों को मुफ्त में योजनाओं का लाभ देंगे। 28 नवंबर को भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत गरीबों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। प्रदेश में गुंडे, बदमाश, माफियाओं से शिवराज सरकार ने 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। सीएम ने बताया भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा अभियान जारी है अच्छा काम करने वालों को हम पुरस्कृत करते हैं लेकिन गड़बड़ करने वालों को शिवराज मामा कभी छोड़ता नहीं।

हर गरीब अपने बच्चे को पढ़ाए फीस की चिंता न करें: शिवराज
सीएम शिवराज ने लोगों से कहा कि आप अपने बेटा-बेटी को अच्छे से पढ़ाओ अभी हमने सीएम राइज स्कूल खोले हैं। उच्च शिक्षा के लिए अगर किसी भी बच्चे का एडमिशन बड़े संस्थान में होगा तो फीस की चिंता माता-पिता न करें, फीस शिवराज मामा भरवाएगा। शिवराज सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी उच्च शिक्षित बनाने के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करवाने की शुरुआत की है। सीएम ने जनता को भरोसा दिलाया कि आप चिंता मत करना रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का इंतजाम हम आपके लिए करते रहेंगे।