कमलनाथ को नरोत्तम की नसीहत: रामसेतु पर सवाल उठाने वालों का साथ देने के बजाय माफी मांगे
भोपाल। हाल ही में रिलीज हुई रामसेतु फिल्म पर कांग्रेसियों ने सवाल उठा दिया है। कांग्रेसियों द्वारा सवाल उठाने पर बीजेपी समेत तमाम दलों के लोगों का कहना है कि यह लोग राम के विरोधी हैं। साथ ही यह मांग की जा रही है कि खुद को हनुमान भक्त बताने वाले प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ उन कांग्रेसियों का साथ देने के बजाय जनता से माफी मांगे। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से वैज्ञानिक, धार्मिक और वास्तविकता के आधार पर रामसेतु फिल्म देखने की अपील की ताकि वह वास्तविकता समझ सकें।
मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने रामसेतु फिल्म देखने पर सवाल उठाया है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और रामसेतु पर सवाल उठाए गए थे उस समय केंद्रीय मंत्री थे कमलनाथ। यह बड़े दुख की बात है कि जब राम सेतु को काल्पनिक कहा गया, आधारहीन बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया तो उस मंत्रिमंडल के सदस्य कमलनाथ खामोश बैठे रहे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब-जब राम की बात आती है कांग्रेस सवाल उठाती, उस समय जब रामसेतु पर सवाल उठाए गए तब कमलनाथ इसलिए खामोश थे क्योंकि सवाल उठाने वाले लोग उनके व्यापारिक मित्र थे। कमलनाथ को माफी मांगने चाहिए कि उनके मंत्रिमंडल में होते हुए भी रामसेतु को काल्पनिक कहा गया, जबकि वह तो खुद को सच्चा हनुमान भक्त बताते हैं।