जल्द शहीद कैप्टन वरुण के नाम से जानी जाएगी लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क
भोपाल। गुरुवार को राजधानी में होने वाली निगम परिषद की बैठक में 5 अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क का नाम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव है। हालांकि पूर्व में ही एमआईसी में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।
ज्ञात हो कि लालघाटी इलाके में रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए थे। वरुण सिंह का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ भोपाल में किया गया था। उस समय सीएम शिवराज ने वरुण सिंह की प्रतिमा स्थापित करने और किसी संस्था का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही कवायद चल रही थी कि लालघाटी चौराहे से सुल्तानिया इन्फंट्री तक के मार्ग का नामकरण सहित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम से किया जाएगा। अब इस प्रस्ताव को गुरुवार को होने वाली निगम परिषद की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। साथ ही बैठक में 15 मेगावॉट विंड पावर प्लांट, गोंदरमऊ में जल प्रदाय समेत कई विषयों पर भी चर्चा होगी