पीएम मोदी पहुंचे मोरबी: घायलों का जाना हालचाल, घटनास्थल का किया मुआयना
गुजरात। मोरबी इलाके में 3 दिन पहले सस्पेंशन ब्रिज टूटने से घायल हुए लोगों का आज पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही पीएम हादसे में अपनों को खोने वाले 26 परिवारों से भी मिले। साथ ही पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसा मामले में गुजरात सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले 2 कांट्रैक्टर, 2 टिकट क्लर्क और 3 सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आज दोपहर पीएम मोदी ने गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के टूटे पुल का मुआयना किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी सीधे मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और समुचित इलाज का भरोसा दिलाया। इसके बाद वह हादसे में शांत हुए मृतकों के परिजनों से एसपी ऑफिस में मिले। यहां पीएम ने सभी को ढाढस बंधाया और कहा कि सरकार आप सभी के साथ है। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे नेवी और एनडीआरएफ की टीम के अफसरों से मुलाकात की। गुजरात में बुधवार को 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। अभी भी नदी में कुछ लोगों के शव होने की आशंका के चलते मंगलवार को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।