फिर हुआ क्लोरीन गैस का रिसाव, टीबी अस्पताल में वेंटिलेटर पर निगम कर्मचारी
भोपाल। शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट में एक बार फिर क्लोरीन गैस के रिसाव की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह वाटर फिल्टर प्लांट का वाल्व खोलने के दौरान अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। आनन-फानन में कर्मचारियों ने वाल्व तो बंद कर दिया लेकिन क्लोरीन गैस के संपर्क में आने से एक कर्मचारी की हालत ज्यादा बिगड़ गई।
जानकारी के मुताबिक ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट में तैनात एक कर्मचारी रोज की तरह सोमवार सुबह प्लांट का वाल्व खोलने गया था। वाल्व खोलने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। युवक को इलाज के लिए पास ही स्थित टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत ज्यादा गंभीर होती देख डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। प्रारंभिक तौर पर निगम कर्मचारी की तबीयत क्लोरीन गैस के संपर्क में आने से बिगड़ना बताया जा रहा है। वहीं मामले में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने चुप्पी साध रखी है। ज्ञात हो कि 26 अक्टूबर को इसी वाटर फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस के रिसाव से 70 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।