आखिर क्या है OSA बीमारी, जिसके कारण हुआ मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन
कोलकाता के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की वजह ओएसए(Obstructive sleep apnea) बताई जा रही हैं। बता दें, यह एक नींद की बीमारी है।
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दीपक नामजोशी का बयान
बप्पी लाहिड़ी ने मंगलवार को मुम्बई के क्रिटिकेयर अस्पताल में रात 11ः45 पर अन्तिम सांस ली थी। डॉक्टर दीपक नामजोशी ने अपने एक बयान में कहा- “बप्पी लाहिड़ी ओएसए(ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) और सीने में संक्रमण से ग्रस्त थे। जिसके कारण वह 29 दिनों तक क्रिकेटियर अस्पताल में भर्ती रहे। तबियत ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। मगर एक दिन बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ जाती हैं और उन्हें गम्भीर हालत में फिर से अस्पताल वापस लाया गया।जहां इस बीमारी से रात 11ः45 पर लगभग उनकी मृत्यु हो गयी।”
OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) क्या है?
Obstructive:- इसका मतलब है श्र्वास नली में रूकावट आना।
Sleep:- ये नींद के दौरान होने वाली समस्या है।
Apnoea:- यानी सोते समय कुछ देर के लिए सांस का रूक जाना।
क्या होता है इसमें ?
सोते समय व्यक्ति के गले की मांस-पेशियों का तनाव कम होता हैं और हवा हमारे फेफड़ों में जाती है लेकिन जब व्यक्ति को ओएसए हो तो व्यक्ति की श्वास नलिका कुछ समय के लिए अवरूद्ध हो जाती है। जिससे ऑक्सीजन का प्रवाह रूक जाता है। ऐसे में थोड़ी देर के लिए व्यक्ति की सांस रूक जाती है। यदि व्यक्ति की सांस 10 सेकेण्ड या उससे अधिक समय के लिए रूकती हैं तो इसे एप्निया कहा जाता है। ऐसा होने पर खून में ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है।
ये बीमारी होने पर सांस थोड़ी देर के लिए रूक जाती है तो फिर से मस्तिष्क आपकी सांस शुरू कर देता हैं। यह वही अवस्था हैं जो गहरी सांस के दौरान लगभग सभी को होती है और हिलने- डुलने के बाद दुबारा से सांस शुरू होती है। यदि यह बीमारी गम्भीर रूप धारण कर लेती है तो रात भर में यह सैकड़ो बार हो जाता है।
OSA के लक्षणः-
1.नींद में घुटन सी महसूस होना
2.सोते समय सांस न आना
3.नाक से सांस लेते हुए आवाज़ आना
4.सोते वक्त सांस में रुकावट आना
5.रात में बार-बार नींद खुलना