क्या महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में भी होगा बड़ा उलटफेर,राजभर का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश- सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथलपुथल मचा दी हैं राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बड़ी हेरफेर होने वाली है। समाजवादी के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं। वे अखिलेश यादव के रवैये से नाराज़ हैं। इसी लखनऊ में मुस्लिम चार खेमें में बट गए हैं, अब मुसलमान भाजपा को भी वोट दे रहे हैं, मायावती के भी साथ हैं। आप जब नौकरी बांटेगे तब मुस्लिम को नहीं देंगे। इस बात को लेकर हर वर्ग नाराज़ है। कांग्रेस भी चाह रही है कि मायावती को मोर्चे में लिया जाए।
राजभर के बयान से समाजवादी नेता अखिलेश यादव और मायावती को टेंशन देगा या नही ये आने वाला समय बताएगा परंतु इस तरह पार्टी टूटती रही तो एक दिन बड़े दलों में क्षेत्रीय नेता टूट सकते हैं। सारे विपक्षी दल एकता की बात तो कर रहे हैं पर नेता अपने स्वार्थ के चलते दल बदलने में भी सोच नही रहे हैं। जहां उनकी राजनीति सुरक्षित होगी तो नेता दल बदलकर नए दल में जा रहे हैं इसका सीधा फायदा भाजपा को होता दिख रहा हैं क्योंकि भाजपा केंद्र और राज्य में सत्ता में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि दिन व दिन बढ़ना उनको आकर्षित कर रहा हैं।