PM ने कहा गीता प्रेस सिर्फ संस्था नहीं, एक जीवंत आस्था है
प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
गोरखपुर के गीता प्रेस का अनुभव अभिभूत कर देने वाला है। अपने शताब्दी वर्ष को पूरा कर चुका यह प्रकाशन न सिर्फ भारतवर्ष की सनातन संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि देश के गौरवपूर्ण क्षणों का भी साक्षी रहा है।
गीता प्रेस सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि एक जीवंत आस्था है। देश के करोड़ों-करोड़ लोगों के लिए यह किसी मंदिर से कम नहीं।
जब धर्म और सत्य पर संकट आता है, तब गीता प्रेस जैसी संस्थाएं मानवीय मूल्यों और आदर्शों को पुनर्जीवित करने के लिए जन्म लेती हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा हमने गुलामी की परंपराओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ बदलने का काम किया है। देश की धरोहरों और भारतीय विचारों को उनका उचित स्थान दिलाने का प्रयास किया है।