अयोध्या में भगवान राम का स्वरूप कुछ इस तरह का होगा, प्राण प्रतिष्ठा 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच

अयोध्या- अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा बल स्वरूप की होगी इसकी जानकारी श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राह द्वारा दी गई और कहा गृभग्रह में भगवान की जिस प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, वह बालक रूप में होगी। सभी निर्माण कार्य अक्तूबर तक व अन्य सब कार्य दिसंबर माह में पूरे कर लिए जाएँगे। 15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच जो भी तिथि उत्तम होगी, उस दिन भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी जाएगी।
भारत और दुनिया के तमाम वो लोग जो प्रभु श्रीराम में आस्था रखते हैं उनके लिए यह समय और दिन बेहद खास रहने वाला हैं क्योंकि इसके बाद वे लोग अपने आराध्य की आराधना और उनका भव्य मंदिर दर्शन कर पाएंगे जिसका उनको वर्षों से इन्तेजार रहा हैं।